Dark Mode
नीट में चयनित गौरव का हुआ भव्य स्वागत 

नीट में चयनित गौरव का हुआ भव्य स्वागत 

 
भोपालगढ़ .  नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट(NEET UG) एमबीबीएस मैं भोपालगढ़ के राईका बाग कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ शर्मा के अनुज दिव्यांग गौरव शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में ऑल इंडिया दिव्यांग श्रेणी मैं 574 वी रैंक के साथ चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया इस अवसर पर मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई मोहल्ले वासियों ने गौरव का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाया । दिव्यांग गौरव का इससे पूर्व जारी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में भी चयन हुआ वर्तमान मैं गौरव यूपीएससी की तैयारी कर रहा है इस उपलब्धि के अवसर पर- राज्य बजट सलाहकार समिति के सदस्य शिव करण सैनी, राजीव गांधी जीवन दर्शन समिति के सह- संयोजक हेम सिंह सोलंकी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश चंद शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष भरत कुमार शर्मा  के साथ ओमप्रकाश चोटिया, मांगीलाल भादू, नंदकिशोर शर्मा ,रामअवतार प्रजापत , कोजाराम प्रजापत, श्याम लाल  प्रजापत ,ओम प्रकाश शर्मा, मोहनलाल टेलर, अविनाश प्रजापत, दिनेश जैन रामदेव भादू, कमल किशोर भाटी, नवीन सोनी(S.I) ,कैलाश चोटिया, राम
 सोनी, अर्जुन राम देवासी,  महादेव प्रजापत, लक्ष्य सेन, सुनील भादू एवं समस्त वार्ड वासियों और गणमान्य नागरिकों ने गौरव को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!