कोटा; पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर 28 जनवरी को
कोटा। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 28 जनवरी, बुधवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक सम्भाग स्तरीय ‘‘पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर’’ का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला कोटा, बून्दी, बारां व झालावाड़ से संबंधित पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा अतिरिक्त निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय पूनम मेहता ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स के स्वास्थ्य की जांच के लिए प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी परामर्श भी होगा। इसमें आयुर्वेदिक वैद्य, सेवानिवृत सुधीन्द्र श्रृंगी मुफ्त अस्थि घनत्व एवं मुफ्त यूरिक एसिड जांच स्वास्थ्य सम्बधिंत जांच एवं मुफ्त आंखों की रेटीना की जांच के संबंध में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।