
पिड़ावा : डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने हेतु जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
पिड़ावा। ब्लॉक के सीएलएफ में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन कोटड़ी रोड राजीविका कार्यलय में किया गया। इस शिविर में बीसी, सखी एवं एफएलसीआरपी ने महिलाओं को डिजिटल भुगतान के विभिन्न माध्यमों, उनके सुरक्षित उपयोग, और डिजिटल साक्षरता के महत्व की जानकारी प्रदान की। शिविर में समूह की ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल लेनदेन को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे उन्हें आर्थिक गतिविधियों में पारदर्शिता, सुविधा और सशक्तिकरण का अनुभव हो सके। इस तरह के प्रयास पंचायत स्तर तक वित्तीय सशक्तिकरण पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पिड़ावा के ब्रांच मैनेजर गोपाल बैरवा, ब्लॉक स्तर से बीटीसी (एफआई) महेन्द्र कुमार मीणा, एरिया कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र सिंह, सीसी चैनसिंह और क्लस्टर स्टाफ से सीएफ मैनेजर पूर्णिमा, लेखपाल, बैंक मित्रा, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।