सरपंच संघ वल्लभनगर द्वारा विधायक डांगी का किया स्वागत एवं अभिनंदन
भींडर। सरपंच संघ वल्लभनगर द्वारा सरपंच संघ के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर एवं उपाध्यक्ष हेमन्त अहीर के नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच एकत्र होकर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के निवास पर व पहुंचे जहां सभी ने मिलकर गर्म जोशी के साथ विधायक डांगी मोटडा,,उपरणा, व 21 किलो की माला का पहना कर प्रभु नाथ जी की तस्वीर भेट कर मुंह मीठा करवा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायक डांगी का आभार करते हुए सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने एवं प्रशासक नियुक्त होने पर सभी ने आभार व्यक्त किया साथ ही विकास कार्य पर चर्चा की गई विधायक ने सभी को आश्वस्त किया की सभी को एक साथ लेकर चलेंगे और विकास के नए आयाम हम सब मिलकर वल्लभनगर विधानसभा में स्थापित करेंगे।काम में कोई कमी नहीं आने देंगे अंत में धन्यवाद भाजपा देहात जिला मंत्री भंवर भट्ट ने दिया।इस मौके पर सरपंच नानूराम गायरी मजावाड़ा, रोड़ीलाल डागी दरौली, जगदीश सेन नवानिया, टम्मू बाई डागी महाराज की खेडी, इंद्र कुंवर बाठेडा खुर्द
, गंगा देवी मियावत बाठेडा कला शांताबाई डांगी धमानिया,खुमानीबाई भील टूस डागियान, कालू लाल मेनारिया रूंदेड़ा, स्नेह लता जोशी नांदवेल, मंगनी बाई जाट कीकावास, पुष्पा तेली गुपडी, लक्ष्मी मेघवाल खरसान, मेहज़बीन सिन्धी बालाथल, मदन लाल भील करणपुर, प्रमोद नगारची मेनार,कालू लाल मीणा अडीदा,भेरू लाल किर मोडी,मदन किर ढावा, कैलाश गमेती मॉल की टूस,चुनी लाल भील गोटिपा एवं वल्लभनगर नगरपालिका चेयरमैन प्रति निधि राजू गुर्जर उपस्थित रहे।