
चित्तौड़गढ़ : बच्चों के लिए आधार में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य
चित्तौड़गढ़। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य कर दिया है। यह अपडेट बच्चों को 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर कराना होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि बच्चों की शारीरिक विशेषताएं जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो उम्र के साथ बदलती हैं। यदि निर्धारित आयु पर आधार अपडेट नहीं कराया गया तो बच्चों का आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, स्कूल प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं में दिक्कत आ सकती है। उन्होंने बताया कि यह अपडेट प्रक्रिया निशुल्क है और इसे 5 से 7 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच किसी भी आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र पर जाकर कराया जा सकता है। आमजन की सुविधा के लिए UIDAI द्वारा स्कूलों में भी अपडेट शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, बाल आधार (5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए) अब केवल जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही जारी किया जाएगा, ताकि डुप्लीकेशन रोका जा सके।