Dark Mode
ब्यावर में राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न

ब्यावर में राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न

ब्यावर। ब्यावर में राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 11 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में कुल 7680 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों को त्रिस्तरीय जांच के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। रोडवेज प्रशासन ने अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, पाली, भीलवाड़ा, केकड़ी और भिनाय के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। स्थानीय समाज संस्थाओं ने बाहर से आए परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की। मुस्लिम नौजवान समिति ने जामा मस्जिद में ठहरने की सुविधा दी। गुरुद्वारा कमेटी ने भी अभ्यर्थियों को रुकने की जगह उपलब्ध कराई। आर्य समाज, साहू समाज, सिंधी समाज और प्रजापत समाज के युवाओं ने भोजन और आवास की निशुल्क सेवाएं दीं। महिला परीक्षार्थियों के लिए राधा कुंज में विशेष प्रबंध किए गए।अविनाश गहलोत फाउंडेशन ने बस स्टैंड पर सूचना केंद्र बनाया। यहां से परीक्षार्थियों को बसों के रूट की जानकारी मिली। कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहन सेवा दी। ई-मित्र की सेवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। परीक्षा की निगरानी एसपी रतन सिंह राठौड़, एएसपी भूपेंद्र शर्मा और सीओ सिटी राजेश कसाना ने की। शहरभर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। बाहर से आए परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने ब्यावर की व्यवस्थाओं और सहयोग की खुले दिल से सराहना की। विभिन्न समाजों और धर्मों की एकजुटता ने इस परीक्षा को सेवा और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बना दिया।  

ब्यावर में राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!