Dark Mode
दौसा : जीएसटी की छूट को लेकर भाजपा विधायकों ने बताया दीपावली का तोहफ़ा 

दौसा : जीएसटी की छूट को लेकर भाजपा विधायकों ने बताया दीपावली का तोहफ़ा 

  • बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा का कांग्रेस पर पलटवार कहा अगर चोरी किया तो यह फिर उनके विधायक सांसद कैसे बने,

दौसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव को सेवा पखवाड़े के तहत  पूरे देश भर में मनाया जा रहा है।  उसी कड़ी को लेकर आज दौसा  के डाक बंगले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत उनके जीवन काल की तस्वीर लगाकर प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना  ने किया। उनके साथ सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल   बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी साथ रहे। इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन था और उसको हम सेवा पखवाड़े के तहत जन्मदिन मना रहे हैं।  जन्म दिवस को हम हर बार सेवा पखवाड़े के तर्ज पर  मानते हैं हम सेवा कार्य करते हैं।आज उनके जीवन की आधारित तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात भी दी है।  जीएसटी की चार स्लेब  को घटाकर दो किया गया है।  जिससे एक आमजन को बहुत राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं।  प्रधानमंत्री ने 95% वस्तुओं पर जीरो प्रतिशत जीएसटी करके बड़ा लाभ पहुंचाया है और आम आदमी की जेब  को मजबूत करने का काम किया है। जीएसटी की छूट से आम लोगों के परिवार को दो से ढाई हजार रुपए का अतिरिक्त बचत होगी।  प्रतीक भाजपा का  कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री का जो स्वदेशी का संदेश है उसे पहुंचने का काम करेंगे।  हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी संदेश प्रत्येक घर-घर पहुंचाया  जाएगा। कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ के बयान पर राज्य मंत्री  ने कहा कि आपने  कहावत तो सुनी होगी खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे कांग्रेस के पास अब कहने को तो कुछ बचा नहीं बातें जो करते हैं और बोलते हैं परम भी चाहते हैं कि हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है वो हिन्दुस्थान का आदमी होना चाहिये।  लेकिन भारत के पड़ोसी देशों के लोगों को यहाँ  लाकर शरण देकर फर्जी वोट बढ़ाने का काम कांग्रेस के लोग करते हैं ऐसी पद्धति बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी नहीं करती है।बांदीकुई विधायक भागचन्द टांकड़ा ने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ के सवाल पर कहा विपक्ष का काम विरोध करना है वह विरोध करते रहेंगे। स्वाभाविक है जो विपक्ष में रहता है वह विरोध भी करता है।  उनका काम विरोध करना है वह करें। अगर चोरी किया तो यह फिर उनके विधायक सांसद कैसे बने।  वोट चोरी होती तो कई प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वह क्यों है क्यों नहीं वहाँ वोट चोरी हुई।  इस अवसर पर सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल पूर्व राज्य सभा सांसद रामकुंवार वर्मा ने भी पीएम के सेवा पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रमों के बारे  में बताया। इस अवसर पर भाजपा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!