Dark Mode
जयपुर : राजस्थान में क्रिकेट का रोमांच, रणजी अभ्यास में हुड्डा और अनिरुद्ध के शतक

जयपुर : राजस्थान में क्रिकेट का रोमांच, रणजी अभ्यास में हुड्डा और अनिरुद्ध के शतक

जयपुर। बीसीसीआई के आगामी घरेलू सत्र 2025-26 की तैयारियों को लेकर आरसीए के तत्वावधान में अंडर-23 राज्य स्तरीय ट्रॉफी, अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी और राजस्थान-पंजाब रणजी अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम पर रणजी अभ्यास मैच के दूसरे दिन राजस्थान ने पहली पारी में 474 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 174 और अनिरुद्ध सिंह ने 115 रनों की शतकीय पारी खेली। महिपाल लोमरोर (73) और सुमित गोदारा (60) ने भी योगदान दिया। पंजाब की ओर से क्रिश भगत ने 5 और आयुष गोयल ने 2 विकेट लिए। जवाब में पंजाब ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 135 रन बनाए, जिसमें जे.वी. पॉल 53 पर नाबाद रहे। अंडर-23 ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में जयपुर, नागौर, जोधपुर, उदयपुर, झुंझनू, भीलवाड़ा, बाड़मेर और श्रीगंगानगर ने जीत दर्ज की। वहीं अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में टीम एच, एफ, ई और जी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी संयोजक डी.डी. कुमावत ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!