
जयपुर : 12 साल बाद फिर मिले 2013 बैच के जांबाज सिपाही
• शहीद साथियों को दी श्रद्धांजलि, ट्रेनिंग के दिनों को याद कर हुए भावुक
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर के 2013 बैच का मिलन समारोह शनिवार रात को होटल कालवाड़ हिल्स में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। लगभग 12 साल बाद एक-दूसरे से मिलकर सभी की आंखें नम हो गईं। इस समारोह में पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रेनिंग के दिनों को याद किया और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अपने साथी अजीत सिंह और मूलचंद को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने 2 मिनट का मौन रखा और उनकी तस्वीरों पर फूल-मालाएं अर्पित कीं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भावुक हो गए।
ट्रेनिंग के दिनों की यादें हुईं ताज़ा- इस मिलन समारोह में सभी ने उदयपुर जिले के खेरवाड़ा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बिताए गए अपने प्रशिक्षण के दिनों को याद किया। जवानों ने अपने अनुभव और मजेदार किस्सों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। सभी ने साथ मिलकर फिल्मी गानों पर डांस किया और जमकर खुशियां मनाईं। रात को स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया।इस समारोह में वे पुलिसकर्मी भी शामिल हुए जिन्होंने कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर अब रेलवे, बैंक और शिक्षा विभाग जैसी अन्य सेवाओं में अपना करियर बना लिया है। सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया।