Dark Mode
नेशनल हाइवे पर एक के बाद एक टकराए पांच वाहन

नेशनल हाइवे पर एक के बाद एक टकराए पांच वाहन

 
रतनगढ़ ।  नेशनल हाइवे 11 पर हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक करके पांच वाहन आपस में टकराए, जिससे कुछ सीखें लिए लेकिन समय के लिए आवागमन बाधित हो गया था। लेकिन जन सहयोग से आवागमन सही करवाया। वहीं घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरमसर से बजरी से भरा ट्रक रतनगढ़ की ओर आ रहा था, वहीं हनुमानगढ़ से ट्रक में पशु चारा से भरवा हुआ रींगस जा रहा था कि नेशनल हाइवे 11 पर ग्राम गुंसाईसर के पास दोनों वाहनों आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गए तथा पशु चारा व बजरी सड़क पर बिखर गई। पशु चारे से भरा एक ट्रक पीछे से जावेद का साथी प्रवीण लेकर आ रहा था, वह भी टकरा गया। वहीं बजरी से भरे ट्रक के पीछे टीडियासर टोल के मैनेजर राजेश की कार व नमकीन से भरे कंटेनर की भी भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिसे टोल कर्मचारियों ने दुरुस्त करवाया तथा जेसीबी की सहायता से बजरी व पशु चारे को हाइवे से हटाकर सड़क किनारे किया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!