
फ्लैगशिप योजनाओं का हो उचित प्रचार-प्रसार : जिला कलेक्टर
- अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक
- गर्मी से राहत हेतु प्रशासन सख्त
कोटा। अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में पीएचईडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, केडीए, कृषि विभाग, नगर निगम तथा जिला परिषद से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं से जुड़े सभी कार्यों को धरातल पर उतारा जाए तथा प्रत्येक कार्य की नियमित मॉनिटरिंग और फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पीएचईडी विभाग को निर्देश दिए गए कि ट्यूबवेल और हैंडपंप के कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। जल संकट की स्थिति में टैंकर से सप्लाई सुनिश्चित की जाए, टैंकर पूर्ण रूप से भरे हों, उन पर निशुल्क जल बड़े अक्षरों में अंकित हो और जल की गुणवत्ता की नियमित जांच भी हो।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम व पीएचईडी के साथ संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाया जाए। अस्पतालों में ओआरएस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर छाया, पानी तथा वैकल्पिक प्याऊ की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों के कार्य समय में किए गए परिवर्तन की पालना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मजदूरों के लिए पेयजल और गर्मी से बचाव के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक योजना पर एक पृष्ठ का सार-संक्षेप तैयार करें, जिसमें योजना का नाम, लाभार्थी, पात्रता व आवेदन प्रक्रिया स्पष्ट हो। इन सूचनाओं के आधार पर जिले की फ्लैगशिप योजनाओं की एक समेकित पुस्तिका तैयार की जाएगी। साथ ही इन योजनाओं की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा पृथक रूप से की जाएगी। योजनाओं का प्रचार-प्रसार पंचायत समितियों, कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।