
निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, ग्लूकोमा जागरूकता पर जोर
दौसा। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर श्याम पैरामेडिकल संस्थान द्वारा संचालित श्याम नेत्र हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मरीजों की आंखों की स्क्रीनिंग कर उन्हें ग्लूकोमा के प्रति जागरूक किया गया।
संस्थान के निदेशक विशन सिंह गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि ग्लूकोमा (काला मोतिया) अंधत्व का एक प्रमुख कारण है, जिसमें आंख का प्रेशर बढ़ने से नसें कमजोर हो जाती हैं। यदि समय रहते इसकी पहचान और इलाज न किया जाए तो यह स्थायी रूप से दृष्टिहीनता का कारण बन सकता है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और समय पर उपचार ही काला मोतिया से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
गुर्जर ने बताया कि हर साल मार्च माह के दूसरे सप्ताह में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अंधत्व को रोकने और नेत्र सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस वर्ष भी विभिन्न थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन कर ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए जनसहभागिता को प्रेरित किया जा रहा है।
श्याम नेत्र हॉस्पिटल के नेत्र सहायक अवशेष कुमार शर्मा ने बताया कि ग्लूकोमा के लक्षणों में नजर कमजोर होना, धुंधलापन, आंखों और सिर में तेज दर्द, रोशनी के चारों ओर रंगीन छल्ले दिखना, मिचलाना और उल्टी आना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष से अधिक आयु, पारिवारिक इतिहास, निकट दृष्टि दोष, आंख पर पुरानी चोट, अधिक आंखों का प्रेशर और लम्बे समय तक स्टेरॉयड का उपयोग ग्लूकोमा के प्रमुख जोखिम कारक हैं।
ग्लूकोमा सप्ताह के तहत श्याम नेत्र हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र स्क्रीनिंग और उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों को परामर्श और जांच की सुविधा दी गई। इस अभियान का उद्देश्य समय पर ग्लूकोमा की पहचान और जागरूकता फैलाना है, ताकि दृष्टिहीनता को रोका जा सके।