बहनो ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योंहार। बाजारों में राखी ओर मिठाई की दुकानों पर भी रौनक रही। शुभ मुहूर्त के अनुसार बहनो ने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधी। भाई ने बहन को उसकी रक्षा कि वचन देते हुए यथाशक्ति भेट देकर विदा किया। शास्त्रों ओर पुराणों के अनुसार राखी का त्योंहार प्राचीन काल से ही मनाया जाता है और राखी का त्योंहार सनातन धर्म एवं संस्कृति का एक अभिनन्न अंग है। इस दिन बहने अपने भाई के राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती है तथा पंडित अपने यजमानों के राखी बांधते है। कहावत है की रानी कर्मावती ने एक बार एक अन्य राजा द्वारा अपने राज्य पर हमला करने पर सहायता के लिए हूमायूं को राखी भेजी थी। तब हूमायूं ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए रानी कर्मावती की सहायता के लिए अपनी फौज भेजी थी।