 
                        
        श्रीनाथजी मन्दिर के सेवा वाले ब्रजवासियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
नाथद्वारा। वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर के कुल दीपक विशाल बावा साहब का जन्म दिन आने वाली 11जनवरी को मोती महल परिसर में घूम धाम से मनाया जाएगा इस हेतू आज बृजवासी सेवा वाले ब्रजवासियों का पर छ ना विभाग के मुखिया जी के के ग्वाल जी व मुनीम कमल गुर्जर की मौजूदगी में सभी ब्रज वासी सेवा वालो ने नगर के सनाढय समाज की हवेली में केवल नामेदार सेवा वालो ने स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी सेवा वाले ब्रजवासियों ने कुल दीपक आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल विशाल बावा साहेब के जन्म दिन के इस पावन अवसर पर मन्दिर के मोती महल प्रगाण में 11जनवरी को साय सभी सेवा वाले ब्रजवासियों द्वारा भव्य जन्म दिन मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही सभी सेवा वाले ब्रजवासियों द्वारा अपनी पारम्परिक वेश भूषा धोती अंगरखी गले में केसरिया इकलाई में मे आने का निर्णय लिया गया साथ ही इस अवसर पर सभी सेवा वाले ब्रजवासियों ने सामूहिक रूप से भोजन साथ पाया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से परछना विभाग के मुखिया के के ग्वाल जी, रजनी कांत सनाढय, रजनी कांत गुर्जर, जगदीश गुर्जर,घनश्याम गुर्जर, मुन्ना भाई गुर्जर, प्रहलाद सनाढय, विष्णु सनाढय,, संजय सनाढ य अमित गुर्जर, जगदीश भण्डारी, लोधा, रमेश ठाकुर, संदीप सनाढय, मुकेश गुर्जर मफत, राजकुमार, दिपेश, रजनी कांत सना ढ य दिनेश सनाढय किशन गुर्जर कोमल लोधा धीरज, श्रीजी लाल मदन लाल मदन मोहन, मांगी लाल, रमेश गोरवा दिनेश गोरवा बंसी लाल नाई, जनार्दन गुर्जर तिलकेश गुर्जर राम, राजकुमार गोविन्द गुर्जर मोती लाल विजय गुर्जर पंकज चौधरी, सुनील चौधरी रामबाबू नई, पंकज शर्मा उस्था, सहित सैकडो नामेदार ब्रजवासी सेवा वालो मोजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    