Dark Mode
स्वामित्व योजना का पट्टे/प्रोपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

स्वामित्व योजना का पट्टे/प्रोपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

  • ग्रामीणों को मिला उनके आवासों का मालिकाना हक

सवाई माधोपुर। स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग झाबर सिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में हुआ।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना के तहत देशभर के ग्रामीण इलाकों के मेरे भाई-बहनों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत देशभर के 50 हजार से अधिक गांवों के 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया।
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर गरीब को उसके रहने के स्थान का स्वामित्व मिले। स्वामित्व योजना से हमारे देश के नागरिकों की आकांक्षाओं को पंख लग रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारे देश के ग्रामीण सशक्त होंगे जिससे सरकार का विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के हितो को ध्यान में रखते हुए स्वामित्व योजना के माध्यम से लोगों को उनके रहने वाले आवासों का स्वामित्व प्रदान कर रही है जिससे उनके जीवन यापन का स्तर सुधरेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई अपने आवासीय पट्टों पर सरकारी एवं निजी बैंकों से ऋण लेकर अपनी आमदनी के स्रोतों में ईजाफा कर पायेंगे जिसस न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि देश के विकास में भी योगदान मिलेगा।
इस दौरान जिला स्तरीय समारोह में राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने स्वामित्व योजनान्यतर्गत लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल का वितरण किया।
इस दौरान प्रधान खण्डार नरेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार सवाई माधोपुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!