
राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, दौसा का मासिक निरीक्षण
दौसा . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा की सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश प्रेमलता सैनी द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, दौसा का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेषण गृह में 03 विधि से संघर्षरत बालक मिले। सचिव द्वारा गृह में निरूद्ध विधि से संघर्षरत बालकों से वार्ता कर उनके प्रकरणों का जायजा लिया गया तथा प्राधिकरण द्वारा बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु नियुक्त पैनल अधिवक्ता श्री रूपनारायण मीणा को बालकों के नियमानुसार जमानत प्रार्थना पतर्् प्रस्तुत करने तथा आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सचिव विधि से संघर्षरत चालकों को प्रदान की जाने वाली भोजन, आहार, चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छता, साफ- सफा, कपड़े, बिस्तर आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा गृह की सफा व्यवस्था एवं अन्य पा ग कमियों को दूर करने हेतु उपस्थित कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा विधि से संघर्षरत बालकों को उनके संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनी अधिकारों तथा उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जनकारी भी प्रदान की ग। निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेषण गृह के छात्रवास अधीक्षक श्री श्रीमोहन मीणा उपस्थित रहे।