
प्रिजंरा प्रिरोल गौशाला में गायों को लापसी की सेवाएं जारी -नित्यानंद पारीक
बीकानेर। बीकानेर पूगल रोड़ मार्ग स्थित पिंजरापोल गोऊ शाला में भनेर सिंह राठोड़ ग्राम मोड़ा डोडा डीडवाना ने किया मंगलवार को गायों को गुड़ शर्बत का वितरण ।देवकिशन चांडक (देवश्री) की गोऊ वंश के प्रति सेवा प्रेरणा बन कर गो भक्त प्रतिदन जुड़ कर गायौ की प्रसादी में भागीदारी कर रहे है। यह जानकारी मंगलवार को गौ सेवक बीकानेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने दी है।