
हुकमाराम बावरी का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया
पीपाड़ शहर. उपखंड क्षेत्र के बोरुंदा कस्बे के पुंदलू चौराहे पर लोक देवता बाबा रामदेव रामसा पीर के भंडारे के आयोजक व श्रद्धालुओं ने भामाशाह हुकमाराम बावरी को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अभिनंदन कार्यक्रम में पूर्व मंडल सदस्य भंवराराम मेघवाल युवा सुखदेव झुरिया पुनाराम मेघवाल रामजीराम भीयाराम सोहनराम मदनलाल नेमीचंद किशन शेखर गीता चौकीदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को भामाशाह हुकमाराम बावरी ने संबोधित करते कहा कि लोक देवता बाबा रामदेव जी ने बहुत सारे ऐसे कार्य किए जिनको सदियों तक याद किया जाएगा। उनके दर्शनों को लेकर पैदल जाने वाले यात्रियों को इस भंडारे में निशुल्क चाय, पानी व भोजन की व्यवस्था की गई है जो अगले 15 दिनों तक और जारी रहेगी।