Dark Mode
चंदवाजी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफ्तार

चंदवाजी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफ्तार

चंदवाजी। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की साईबर अपराधों की रोकथाम एवं उनमें वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डा. हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशन में सी ओ वृत्त जमवारामगढ़ प्रदीप गोयल के निकट सुपरविजन में सुगन सिंह पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना चंदवाजी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एटीएम से रूपये निकालने वाले लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रूपये ठगी करने वाली गैंग के मुख्य अभियुक्त तोफीक खान को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त तोफीक खान के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज है।

घटना का विवरण जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 4-9-2022 को पीड़ित दीपक कुमार पुत्र रामचंद्र यादव निवासी सुंदर का बास थाना चंदवाजी ने दर्ज कराया की दिनांक 1-8-2022 को वह एसबीआई चंदवाजी में एटीएम से रूपये निकालने गया था। इसी दौरान एक अंजान शख्स आया और मुझे बातों में लगाकर मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मुझे दूसरा एटीएम कार्ड देकर चला गया। कुछ समय बाद मेरे मोबाइल पर मेरे खाते से बीस हजार पांच सो रूपये निकालने का मैसेज आया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 333/2022 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
प्रकरण में कार्रवाई करते हुए साईबर तकनीक का प्रयोग कर तथा बैंक खातों का रिकॉर्ड खंगाल कर रूपये निकालने वाले आरोपियों की पहचान की गई तो आरोपी नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले पाये गये। जिस पर मुलजिमान की तलाश हेतु
हैड कांस्टेबल मजीद खान व कांस्टेबल लालचंद की टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा नूहं में कैंप कर अभियुक्त के सबंध में गोपनीय जानकारी जुटाकर स्थानीय पुलिस थाना पुन्हाना से इमदाद लेकर अभियुक्त तोफीक खान वल्द दीना मेव मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सिरोली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को दस्तयाब किया गया। जिस पर अभियुक्त तोफीक खान ‌स्थानीय पुलिस थाने के प्रकरण में वांछित होने पर स्थानीय पुलिस थाना द्वारा मुलज़िम को गिरफ्तार किया जाकर जेल भिजवाया गया। जिस पर दिनांक 22-5-2024 को मुलज़िम तोफीक खान को नूंह जेल से प्राडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त तोफीक खान पर पूर्व में भी विभिन्न थानों में 15 प्रकरण दर्ज है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!