
नि:शुल्क चिकित्सा जांच और परामर्श शिविर 15 को
जयपुर। श्री फाउंडेशन और दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप वीर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर विद्याधर नगर, जगदम्बा कॉलोनी स्थित किड्जी स्कूल में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इसमें इटर्नल हॉस्पीटल के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा, कान के पर्दे आदि की जांच के साथ कम्पलीट आई चेकअप, कम्पलीट डेंटल चेकअप भी होगा।
कार्यक्रम मे बच्चो को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहने की सेमिनार आयोजित के जाएगी| कार्यक्रम में विद्याधर नगर विधायक नरपसिंह राजवी, रीको के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।